चिड़िया को बचाने के लिए आप क्या कर रहे है?

हम लोग किसान है और खेत मे रहते है । खेतमे टमाटर जैसे पौधों को लगाने के लिये हम मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल करते है।  मल्चिंग पेपर एक पुट्ठे के गोल पाइप पर लिपटा हुआ होता है। पेपर इस्तेमाल करने के बाद यह पुट्ठे के बने पाइप हम लोग फेंक दिया करते थे ।

तकरीबन दो साल पहले हमने देखा कि चिड़िया जिसे हम गौरैया कहते है उसमें घोंसला बनाने की कोशिश कर रही है। हमे एक तरकीब सुंझि, हमने उस पुट्ठे के पाइप को घर के बाहर वाले हिस्से में जो आंगन है ना उसमे में लटका दिया,
और उसका नतीजा आप निम्न फ़ोटो को देख कर लगा सकते है ।

इन दिनों जब मैं छुट्टियों में अपने घर आया तो देखा के कम से कम 7 जोड़े चिड़िया के घर के आंगन में जीवन बिता रहे है ।
इस नतीजे को देख और कुछ करने की चाहत पैदा हुई, और फिर मेरे चचेरे भाइयो ने भी इसी तरह पुट्ठे के पाइप उनके आंगन में लगा दिए ।
अब हमारे घर मे हमेशा चिड़िया की चहचहाट होती रहती है।
इस नायब तरीके को अपवोट और शेयर कर के दुसरो तक पहुचाये ।

You might also like
Comments