सऊदी अरब में लोग क्या खाना पसंद करते है ?
खाने को तो हर एक मुल्क के पास कोई न कोई विशेष व्यंजन होता ही है . और हर एक शहरी उस पर फक्र भी करता है . पिछले कुछ सालो से मैं सऊदी अरब में रह रहा हु, मैंने देखा के यहांपर लोग जो कुछ खाते है वह यहाँ के वातावरण और हालत की वजह से विशेष है . उनमे से कुछ मुझे पसंद आ गए . कुछ व्यंजन की लिस्ट मैं यहाँ आप से साझा कर रहा हु .. शायद आप को पसंद आ जाए .